[F4AG] महान है मेरे India का कानून

 

महान है मेरे India का कानून

India तो महान है ही, इसका कानून और भी महान है। भारत की परंपरा रही है कि, इसने अपने को चोट देने वाले हर शख्स और मुल्क को आसानी से माफ कर दिया है। फिर चाहे वो चीन हो या पाकिस्तान, अफजल हो या कसाब।

Symbol of Lady of Law

Symbol of Lady of Law

चौंकिये मत। मुंबई हमलो मे पकडा गया एकमात्र जिंदा आतंकवादी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब अभी  रिहा नही हुआ है। लेकिन यह केस जिस तरफ करवट बदल रहा है, उससे लगता है कि कसाब को ज्यादा से ज्यादा तीन साल की सजा होगी। अदालत ने कसाब की उम्र का पता लगाने के लिये जाँच का आदेश जारी कर दिया है। इस जाँच मे अगर साबित होता है कि कसाब अभी नाबालिग है तो उसका मामला बाल अपराध अदालत को सौंप दिया जायेगा। और बाल अपराध न्यायाधिकरण कानून (Juvenile Justice Act) के तहत किसी भी अपराध की अधिकतम सजा मात्र तीन साल है, फिर चाहे अपराध कितना भी संगीन क्यों न हो। अब मुंबई कांड को ही ले लीजिये। इसमे कितने ही लोग मरे, कितने ही घायल हुए, आर्थिक नुकसान हुआ अलग से। इतने संगीन अपराध को अंजाम देने के बाद भी कसाब अगर नाबालिग साबित हो जाता है तो उसे मात्र तीन साल की ही सजा होगी। यह तो बात हुई मौजुदा हालात की। लेकिन इसके दूरगामी परिणाम और भी भयावह होंगे।

क्या आप इससे सहमत नही हैं कि अब आतंकियो की जो भी नई खेप भारत को नुकसान पहुँचायेगी, वह कम उम्र नौजवानो यानी नाबालिगो की ही होगी और अगर किसी तरह से वो पकडे जाते हैं तो सजा के नाम पर उन्हे तीन साल की मामूली सजा मिलेगी और वो भी किसी जेल मे नही बल्कि किसी Remand Home मे, जहाँ से भाग निकलना कोई मुशकिल काम नही।



The INTERNET now has a personality. YOURS! See your Yahoo! Homepage.

__._,_.___
**************************************************************************

Click here to join Fun_4_Amdavadi_Gujarati Yahoo! Group
http://groups.yahoo.com/group/Fun_4_Amdavadi_Gujarati/join

**************************************************************************
Welcome to World's Biggest Gujarati Group
Pure Gujju Group with Young Gujju Members
Most happening & the only active Gujarati Group in the Universe
Meet Our New Generation & Make New Friends
This is the only biggest Gujarati Fun group, where you can meet NRI, Local Gujarati Guys & Gals with real fun, no junk at all.

This group is for LOCAL & NRI AMDAVADI GUJARATI PEOPLES, but any one can join, you will get lots of funny & great emails everyday. Please join with big mail box like Gmail or Yahoo or create new account to receive our emails. This group support all types of attachments

Regards,

Moderator, Fun_4_Amdavadi_Gujarati
***************************************************************************
.

__,_._,___

No comments:

Groups.yahoo.com (Yahoo Groups) Shutting Down

...