http://mktvfilms.blogspot.in/2012/08/blog-post_5.html
जब सारा आलम सो गया । (गीत ।)
जब सारा आलम सो गया, दर्द मेरा ये जाग रहा ।
इश्क - ए - गुनाह का हिसाब मुझ से ये माँग रहा ।
अंतरा-१.
रात अमा, घना अंधेरा, नज़र न आये कहीं सवेरा ।
उम्मीद का धागा, चाक़ जिगर कि जैसे तैसे ताग रहा ।
जब सारा आलम सो गया, दर्द मेरा ये जाग रहा ।
(अमा=अमावस; चाक़=शंका; तागना= मोटी-मोटी सिलाई करना ।)
अन्तरा-२.
नाकामी की करवट संगत, चीख रहे ये सन्नाटे ।
बरबादी के बिस्तर में वह, आग का दरिया दाग रहा ।
जब सारा आलम सो गया, दर्द मेरा ये जाग रहा ।
अंतरा-३.
कलमा भरूँ, सजदा करूं या रहूँ यूँ ही ग़मज़दा ।
चैन ओ अमन,सुकुन-ए-दिल, हिजाब से ये भाग रहा ।
जब सारा आलम सो गया, दर्द मेरा ये जाग रहा ।
(कलमा भरना-श्रद्धा रखना ।) (हिजाब=हया,शर्म ।)
अंतरा-४.
अय रात तुम ठहरना ज़रा, अय दिल तुम सँभलना ज़रा ।
मयक़दे में शायद अब तक, सुरूर-ए-इश्क है जाग रहा ।
जब सारा आलम सो गया, दर्द मेरा ये जाग रहा ।
(सुरूर -ए- इश्क =प्यार का नशा ।)
मार्कण्ड दवे । दिनांक-०५-०८-२०१२.
Gujaraticlub.info is an online gujarati community club for Gujarati lovers.It gives you information for news, interesting stories, natak, entertainment, classifieds, business, education and gujarati songs.
[Gujarati Club] जब सारा आलम सो गया । (गीत ।)
__._,_.___
.
__,_._,___
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
નમસ્તે, મારું નામ છે હરખા. હું ઓગણીસ વરસ ની છું અને છ મહિના થી પરણેલી છું. મારો વર મારા પર લટ્ટુ છે. મને રોજ રાત્રે ચોદે છે છતાં ય ધરાતો ન...
-
રણમાં ખીલ્યું ગુલાબ: શું શુકન ને અપ-શુકન આ પંડિતો.... Source: Ran ma khilyu gulab, Dr. Sharad Th...
-
હું ભર ઊંઘ માં હતી ને જુહી એ મને હળવેથી ઢંઢોળી ને જગાડી. હું કઈ બોલું તે પહેલા એણે મને ચુપ રહેવા નો ઈશારો કર્યો અને પહેરવા ગાઉન આપ્યું. ચોર...
No comments:
Post a Comment